भागवत पुराण श्रृंखला ll भागवत पुराण की मुख्य कथाओं पर आधारित
श्री कृष्ण को ईश्वर का पूर्ण अवतार कहा जाता है। एक ओर श्री कृष्ण की गीता को प्रस्थानत्रयी में उपनिषद व ब्रह्मसूत्र के समकक्ष रखा जाता है, तो दूसरी ओर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को हम आज भी याद करते हैं। जानिए श्री कृष्ण और उनके जीवन को समग्रता में आचार्य प्रशांत के साथ ‘भागवत पुराण’ के चुनिंदा प्रकरणों पर आधारित इस बोधशाला में।
श्री कृष्ण को ईश्वर का पूर्ण अवतार कहा जाता है। एक ओर श्री कृष्ण की गीता को प्रस्थानत्रयी में उपनिषद व ब्रह्मसूत्र के समकक्ष रखा जाता है, तो दूसरी ओर श्री...