मुनि भर्तृहरि कृत श्रृंगार शतकम् और वैराग्य शतकम् के मुख्य श्लोकों पर आधारित
आज जिन्हें हम मुनि भर्तृहरि के नाम से जानते हैं वो एक समय पर उज्जैन के राजा भर्तृहरि के नाम से प्रसिद्ध थे। युवा अवस्था में वह एक विलक्षण राजनीतिज्ञ थे लेकिन उन दिनों उनकी कामुकता भी प्रबल थी, वह अपनी पत्नी व अन्य स्त्रियों के मोह से ग्रस्त थे।
फिर एक दिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनकी दुनिया ही पलट गई, स्त्री मोह को भूल वह गुरु गोरखनाथ के सबसे विद्वान शिष्य के रूप में निखर कर आए। उनकी रचनाओं को पढ़ेंगे तो पाएँगे कि वह शुरूआती दिनों से ही एक बेहतरीन कवि थे। श्रृंगार शतकम्, नीति शतकम् और वैराग्य शतकम् उनकी प्रमुख रचनाओं में गिने जाते हैं।
राजा भर्तृहरि से मुनि भर्तृहरि बनने तक की यात्रा और उनकी रचनाओं में छिपी सीख को समझें आचार्य प्रशांत के साथ। इस कोर्स से आचार्य प्रशांत हमारे दैनिक जीवन से जुड़े प्रश्नों पर चर्चा कर मुनि भर्तृहरि द्वारा दिखाए मार्ग को और भी सरल व उपयोगी बना देते हैं।
आज जिन्हें हम मुनि भर्तृहरि के नाम से जानते हैं वो एक समय पर उज्जैन के राजा भर्तृहरि के नाम से प्रसिद्ध थे। युवा अवस्था में वह एक विलक्षण राजनीतिज्ञ थे...