एक धार्मिक शख्सियत होने से पहले यीशु मसीह एक संत व विद्रोही हैं, जिन्होंने न सिर्फ लोगों को जीवनदायी शिक्षा दी, साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़ भी उठाई थी। उनकी शिक्षओं को और भी गहराई प्राप्त होती है जब उन्हें वेदांत के प्रकाश में समझा जाता है। जानिए यीशु मसीह की शिक्षओं को और गहराई से वेदांत के प्रकाश में आचार्य प्रशांत के साथ 'न्यू टेस्टामेंट' के कुछ चुनिंदा अंशों पर आधारित इस बोधशाला में।
एक धार्मिक शख्सियत होने से पहले यीशु मसीह एक संत व विद्रोही हैं, जिन्होंने न सिर्फ लोगों को जीवनदायी शिक्षा दी, साथ ही सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ आवाज़...