जीसस से जुड़ी बहुत सारी भ्रांतियांँ है जो जनमानस में फैली हुईं हैं। हम जीसस को कभी रंग भेद के आधार पर बांँटते हैं तो कभी जीसस की बोली हुई बातों का अनर्थ करने में पीछे नहीं हटते हैं। बहुत कम लोग हुए हैं जो असल में जीसस से लाभ ले पाएंँ है। आध्यात्मिक अर्थों में लाभ से आशय होता है मन की निर्मलता, मन की शांति, वृत्तियों का शमन और दमन। बात बहुत सीधी है कि जीसस से अगर आप को यह सब मिलता है तो घुटनों के बल जाइए। जब ठीक ठीक यह दिख जाए कि संसार से तृप्ति नहीं मिलने वाली, तब जीसस की सीख जीवन में उतरती है।
क्या कहना चाहते हैं जीसस हमसे? क्यों जीसस कहते हैं कि सब कुछ छोड़ के मेरे पास आओ? जीसस किसे सुपात्र मानते हैं?
कुछ ऐसे ही प्रश्नों के उत्तर जानेंगे आचार्य प्रशांत संग इस सरल से कोर्स में।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.