सभी अपने-अपने क्षेत्र में ज्ञानी कहलाना चाहते हैं लेकिन सच्चा ज्ञान वास्तव में होता क्या है? क्या इन्द्रियों द्वारा हुए अनुभव और बुद्धि द्वारा सूचना का विश्लेषण ही ज्ञान कहलाता है? आध्यात्मिक अर्थ में ज्ञान का मतलब क्या होता है?
यह कोर्स ज्ञान से जुड़ी आपकी मूल धारणाओं को काटकर आपको असली ज्ञान से परिचित करवाएगा। आचार्य प्रशांत के साथ इस सरल वीडियो कोर्स के माध्यम से समझें कि सच्चा ज्ञान कैसे हमें एक ऊँचा, उत्कृष्ट और मुक्त जीवन दे सकता है।
यह कोर्स श्वेताश्वतर उपनिषद् के अध्याय 6 के सोलहवें श्लोक पर आधारित है। साथ ही श्लोक से जुड़े प्रश्नों पर भी खुलकर चर्चा की गयी है।
Can’t find the answer you’re looking for? Reach out to our support team.